News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश की सब्जी और फल मंडियों में कोरोना का सकंट छा रहा है। सब्जी और फल मंडियों में सामाजिक दूरी की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं।प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने कहा कि मंडियों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनका सख्ती से पलना करने को कहा है। बोर्ड ने अधिकारियों के उड़नदस्ते बनाए हुए हैं, जो मंडियों में निरीक्षण करते हैं। मंडियों में कोताही होना का मामला सामने लाया गया है तो इस दिशा में सख्ती की जाएगी।
हालांकि प्रदेश सरकार ने सब्जी और फल मंडियों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड ने बाकायदा अधिकारियों के उड़नदस्ते भी बना रखे हैं। इन उड़नदस्तों को मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करने का जिम्मा भी सौंपा है। इन सबके बाद भी प्रदेश की अधिकांश सब्जी और फल मंडियों में मंडी प्रबंधन कड़ी निगरानी नहीं कर पा रहा।
लिहाजा इन मंडियों में कभी भी कोताही भारी पड़ सकती है। सेब सीजन में धीरे-धीरे तेजी आ रही है और इन मंडियों में भीड़ एकदम से बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में मंडियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समय रहने कारगर कदम उठाने जरूरी है। सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार समय-समय पर पर मंडियों में सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य है। इसके अलावा गेट से भीतर जाते ही हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग करके पूरी जानकारी दर्ज करना जरूरी है। वर्तमान में अधिकांश मंडियों में मंडियों में प्रवेश करते ही सुरक्षा कर्मी थर्मल स्कैनिंग करने से परहेज कर रहे हैं,
Recent Comments