News portals-सबकी खबर(कफोटा)
गिरिपार क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 707 से जुड़ी टिंबी-मिल्लाह सड़क खस्ताहाल स्थिति के चलते बन रही दर्जनों हादसों का कारण | गत वर्ष जहां एक दर्जन से अधिक बाराती इस मार्ग पर हादसे के शिकार हो गए थे तो वहीं आए दिन इस मार्ग पर सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। टिंबी-मिल्लाह संपर्क मार्ग की बदहाल हालत व सड़क पर क्रैश बैरिकेट व पैराफिट लगाने की मांग के साथ-साथ सड़क को चौड़ा करने की मांग को लेकर मिल्लाह गांव के नवयुवक मंडल व अन्य सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम से मिलने नाहन पहुंचा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपी गई मांग में कहा है कि टिंबी-मिल्लाह मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। गत वर्ष बारातियों से भरी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक दर्जन के आसपास लोगों की मौत हो गई थी। यही नहीं इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण टिंबी-मिल्लाह मार्ग की खस्ताहाल है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की टिंबी-मिल्लाह सड़क मार्ग लंबे समय से बेहद ही तंग हालत में है। जिनमे शामिल हेमराज राणा, नवीन राणा, राहुल चौहान, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, सचिन राणा, बलबीर राणा, यशपाल ठाकुर, कुलविंद्र कुमार, अजय कुमार, भरत राणा, सौरभ राणा व जागर राणा आदि ने बताया कि टिंबी-मिल्लाह सड़क मार्ग लंबे समय से बेहद ही तंग हालत में है।
Recent Comments