News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश में मोसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में अंधड़, बारिश का अलर्ट जारी किया गया है | जिसके चलते मोसम मिजाज पांवटा क्षेत्र के किसानों पर भारी पड़ गया है। बीती रात और शनिवार रात को उपमंडल पांवटा साहिब के कई क्षेत्रों में खेतों में पड़ी गेहूं की फसल खराब हो गई। इससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। अचानक बारिश के साथ आए अंधड़ से खेतों में कटी फसल को काफी नुकसान हुआ। गेहूं की फसल तेज हवाओं के चलते बिखर गई।
गोरतलब हो की पांवटा क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर तैयार है। इन दिनों फसल को काटने का काम जोरों से चला है। फसल को काटने के बाद खेतों में ही रखा था लेकिन रात को मौसम ने अचानक करवट बदली। रात करीब 10 बजे के आसपास क्षेत्र में भारी बारिश के साथ अंधड़ ने गेहूं को काफी नुकसान पहुंचाया। पांवटा-दून के क्षेत्र के सिंचित गांव भंगानी, फूलपुर, शिवपुर, नवादा, मुगलांवाला, करतारपुर, अजौली, सूरजपुर, रामपुर घाट, बरोटीवाला, सूरतगढ़, खोडोवाला, श्यामपुर, गुरुवाला, बांगरण, मानपुर देवड़ा आदि ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार और शनिवार की शाम को मौसम ने तबाही मचाई। इससे खेतों में खड़ी और कटी हुई गेहूं की करीब 25-30 फीसदी फसल खराब हो गई।
ग्रामीण किसान अभिषेक ,आलमगीर, शहिद अली, नसीम,इनाम अली, फकरु दीन,सोनू, तोसिब, सलीम, मोहबत अली ,गुरनाम, सिंह, राकेश कुमार, पृथ्वी सिंह, पंकज, सुग्रीव, दिनेश कुमार, जयपाल, शशिपाल आदि ने बताया कि जहां एक तरफ देश के किसानों को बेमौसमी बारिश और तेज हवाएं चलने से फसल को नुकसान हुआ है वहीं दूसरी तरफ देश में लगे 3 मई तक के लॉकडाउन के कारण किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना का प्रकोप उस समय अधिक तूल पकड़ रहा है जब किसानों की रबी फसल पककर तैयार हो चुकी है।
इस लॉकडाउन में सरकार एक तरफ कह रही है कि देश के पालनहार को कृषि कार्य करने के लिए छूट है, वहीं दूसरी तरफ सरकारें नए-नए नियम लागू कर रही हैं। इससे किसानों की परेशानी और बढ़ रही है। उधर, जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. राजेश कौशिक और खंड कृषि प्रचार-प्रसार प्रभारी रश्मि भटनागर ने कहा कि फसल पूरी तरह से पक चुकी है। गेहूं की खरीद भी शुरू हो गई है, लेकिन शुक्रवार और शनिवार की रात को हुई बारिश से खेतों में कटी फसल को थोड़ा नुकसान हुआ है। आगे एक दो दिन थ्रेशिंग भी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारिश से किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
Recent Comments