हजारों मिट्रिक टन मलवा फेंकने वालों के एड्रेस नहीं तलाश सका विभाग
News portals सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से पालर, राजगढ़, नौहराधार व सोलन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के निचली तरफ आसपास मकान बना रहे दो दर्जन के करीब लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर हजारों मिट्रिक टन मलवा डंप किया जा चुका है। विभाग द्वारा अब तक इस बारे कार्यवाही न किए जाने के चलते अस्पताल भवन व फोरेस्ट हट के समीप यहां मलबे की अवैध डंपिंग जारी है।
यहां नए अस्पताल संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण भी हुआ है तथा उक्त खुदाई का मलवा भी सड़क के निचली तरफ फैंका गया है। प्रभावशाली लोगों द्वारा हालांकि पिछले एक साल से यहां मलवा गिराया जा रहा है, मगर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संगड़ाह के मुताबिक उन्हें अब तक उक्त काम को अंजाम देने वालों का पता नहीं चला है। जिस स्थान पर मलवा फैंका जा रहा है, उसके नीचे वन विभाग की नर्सरी व हट के अलावा मोर्चरी मौजूद है। यहां मलवा फैंकने से पक्की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संगड़ाह आरके शर्मा ने कहा कि, संबंधित कनिष्ठ अभियंता व सुपरवाइजर को यहां डंपिंग व खुदाई करने वालों का एड्रेस पता करने को कहा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, जल्द यहां सड़क को नुक्सान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वन विभाग के डीएफओ रेणुकाजी श्रद्धानंद शर्मा ने कहा कि, आरओ संगड़ाह को इस बारे में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments