News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन है। हिमाचल के शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र में कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान कई लोग बेवजह घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने नया तरीका ढूंढा है। अपनी फेसबुक आईडी में पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों का लाइव वीडियो बनाएगी, जिससे इनके परिजनों और ग्रामीणों को पता चले कि कैसे ये समाज के लिए खतरा बने हुए हैं।
पुलिस नया तरीका अपनाकर मनचलों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। डीसीपी अभिमन्यु वर्मा ने यह पहल शुरू कर दी है। उन्होंने एक बजे के बाद बिना किसी कारण घूम रहे लोगों को सोशल मीडिया में लाइव दिखाने शुरू कर दिया है। अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन-2 की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। नियमों की अवहेलना करनों को सोशल मीडिया में लाइव दिखाकर लोगों को घर में रहने का संदेश दिया जाएगा।
Recent Comments