News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश की सीमाएं देश के हर नागरिक के लिए खुल जाएंगी। प्रदेश में आने के लिए किसी भी व्यक्ति को अब कोविड 19 ई-पास सॉफ्टवेयर में पंजीकरण नहीं करवाना होगा। पर्यटकों को न कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगीन होटलों में एडवांस बुकिंग करवानी होगी। बाहर से आने वाले क्वारंटीन भी नहीं होंगे। मंगलवार को जयराम कैबिनेट की बैठक में यह बहुप्रतीक्षित फैसला लिया गया।कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला लिया कि बाहर से आने वालों में यदि कोरोना के लक्षण दिखें तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा। उनका टेस्ट लेने पर जरूरत पड़ी तो अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
बॉर्डर खोल देने के बाद संक्रमण के मामले और ज्यादा बढ़ने की प्रबल संभावना है। खासकर स्वास्थ्य विभाग की कसरत इन परिस्थितियों में और ज्यादा बढ़ जाएगी। एक्टिव मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का मानना है कि रोजाना संक्रमण के मामले हजारों में आने से स्थिति अनियंत्रित होने का भी खतरा है।
Recent Comments