Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

कर्फ्यू-लॉकडाउन के दौरान पांवटा के तारुवाला, माजरा व मिश्रवाला के बफर जोन में पुलिस ने सख्ती बढ़ाई

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

कोरोना वायरस के चलते  सिरमौर जिले के तारुवाला क्वारंटीन सेंटर के एक और जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार रात को ही सोलन के बद्दी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, सेंटर के 33 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पहले पॉजिटिव एक जमाती की भी बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आना राहत की बात है।
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव नालागढ़ निवासी जमाती इस वर्ष फरवरी में महाराष्ट्र के नासिक से होकर आया था। वह 10 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में रुके थे। 11-12 मार्च को मिश्रवाला क्षेत्र में सोलन के एक दर्जन से अधिक जमातियों के साथ पहुंचा था। ये लोग मिश्रवाला के लोहगढ़ मस्जिद क्षेत्रों में धर्म प्रचार के लिए पहुंचे थे।

इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देश पर पांवटा प्रशासन व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और विभिन्न मस्जिदों से करीब 35 जमातियों को 5 अप्रैल को तारुवाला स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचाया। प्रशासन ने पहले दिल्ली मरकज से लौटे 15 जमातियों के सैंपल जांच को लैब में भेजे थे, जो सभी निगेटिव निकले थे। इसके बाद विभिन्न स्थानीय मस्जिदों से तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में रखे 35 जमातियों के 7 अप्रैल को सैंपल लैब को भेजे गए। 8 अप्रैल को रात 1 बजे सभी सैंपल की रिपोर्ट आई। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने रात को ही एक संक्रमित जमाती (54) को सोलन के बद्दी कोविड-19 अस्पताल भेज दिया।

अन्य 34 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब, पहले पॉजिटिव आए जमाती की बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव हो गई। लेकिन, तारुवाला सेंटर के एक अन्य जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, पहले पॉजिटिव केस के बाद ही जिला प्रशासन मिश्रवाला व लोहगढ़ की 5 मस्जिदों को सैनिटाइज करवा चुका है। जमाती के संपर्क में आने वाले इन क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। सभी ग्रामीणों के कोरोना टेस्ट लैब से निगेटिव आए हैं।


बफर जोन मिश्रवाला और माजरा पंचायतों में पसरा सन्नाटा
प्रदेश में कर्फ्यू-लॉकडाउन के दौरान वीरवार को पांवटा के तारुवाला, माजरा व मिश्रवाला के बफर जोन में सख्ती बढ़ाई गई। बुधवार रात को पहले कोरोना पॉजिटिव एक जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आने की अच्छी खबर आई थी लेकिन, देर रात को दूसरी खबर परेशान करने वाली आई। इसमें तारुवाला क्वारंटीन सेंटर के एक जमाती के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है।

जिला सिरमौर के माजरा थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाली आधा दर्जन पंचायतों माजरा, मिश्रवाला, हरिपुरखोल, तारुवाला, पिपलीवाला व पल्होड़ी में सख्ती बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में फिलहाल रियायतें बंद हैं। किसी वाहन व राहगीर को चलने के लिए तैनात पुलिस कर्मी में गुजरने नहीं दे रहे। फिर से एक जमाती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर हॉटस्पॉट व बफर जोन में पुलिस सख्त नजर आई। विशेषकर मिश्रवाला व लोहगढ़ क्षेत्रों में सोलन से पहुंचे जमाती पिछले माह रहे है। मिश्रवाला व लोहगढ़ का पूरा इलाका सील किया गया है।

जिला प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है। माजरा मुख्य बाजार में दुकानें बंद रहीं। मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाले निजी क्लीनिक खुले रहे। दूध, सब्जी व परचून का सामान घर पर ही पहुंचाया जा रहा है। दुकानें खोलने की छूट नहीं दी गई है। माजरा के प्रधान बिजेश गोयल व व्यापार मंडल प्रधान अमित गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है। इससे कर्फ्यू व लॉकडाउन के नियमों का कोई उल्लंघन न हो। नियम तोड़ने पर माजरा थाना पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है।

लाउड स्पीकर से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
कोरोना महामारी को लेकर पांवटा व पुरुवाला थाना प्रभारी लोगों को लाउड स्पीकरों के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। पांवटा, नवादा, डेंटल कॉलेज कुंजा मतरालियो-रामपुरघाट, बांगरन व पुरुवाला क्षेत्रों में पुलिस टीम लाउड स्पीकरों से जागरूक कर रहे हैं।
डीसी ने किया तारुवाला क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण, अलग कमरे में रखे जाएंगे बुजुर्ग जमाती
तारुवाला क्वारंटीन सेंटर में एक जमाती के पॉजिटिव आने के बाद जिलाधीश सिरमौर व एसपी सिरमौर की टीम ने पांवटा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सेंटर परिसर में तैनात स्वास्थ्य विभाग व पुलिस कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान 9 बुजुर्ग जमातियों को अलग कमरों में रखने को कहा गया। इसके लिए 4 और कमरे लिए गए हैं।

वीरवार शाम के समय  डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी व एसपी सिरमौर अजय तारुवाला स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर पहुंचे। डीसी सिरमौर ने सेंटर में जमातियों के खाने, ठहरने समेत सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमओ डॉ. केके पराशर  ने कहा कि जिलाधीश डॉ. आरके परुथी द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन होगा। बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देओल व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमाल पाशा सुबह व शाम प्रतिदिन जमातियों का स्वास्थ्य जांचेंगे।

 

Read Previous

जिला उपयुक्त के नए आदेश – दवाइयों की दुकानों/स्टोर, चिकित्सा उपकरण तथा हैंड सैनिटाइजर/मास्क उत्पादन इकाइयों को खोलने की दी छूट

Read Next

कोरोना का खोफ – 500 रुपये के चार नोट सड़क किनारे पड़े देखे,पास जाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया

error: Content is protected !!