News portals-सबकी खबर
त्यौहार के सीजन शुरू होते ही मेन बाजार पांवटा में सड़क में आगे तक पर दुकानें सज रही है। करवा चौथ के त्यौहार के साथ ही अब दिवाली तक चलने वाले त्यौहार सीजन की शुरुआत हो रही है। वीरवार को करवाचौथ पर्व है। जिसके कारण पांवटा बाजार में बुधवार को पांवटा मुख्य बाजार गीता भवन से लेकर बस स्टेण्ड बाई पास आदि जगहों पर वाहन और पैदल चलने दुश्वार , गाड़ियों ओर दो पहिया वाहनों से बाजार में लग रहा जाम ।करवाचौथ के लिए सुहागिने सजने के लिए दुकानों में खरीदारी के लिए खूब भीड उमड़ रही हैं ।
जानकारी के अनुसार वीरवार को करवाचौथ के त्यौहार से ठीक एक दिन पहले पांवटा मेन बाजार में समान खरीदारी को लेकर महिलाओं की खूब भीड़ रही जिसके चलते बाजार में रोनक बनी रही । लेकिन इसी बीच बाजार में गाडियो व दो पहिया वाहनों के चलने से बाजार में खरीदारी के लिए आए महिलाओं और लोगो को कड़ी परेशानी से गुजरना पड़ा ।
वही मैन बाजार पांवटा में कई दुकानदरों ने दुकान से बाहर सड़क पर सामान लागए बैठे है । इसके अलावा सड़क पर कई दो पहिया वाहन तीव्रता से चलते व हॉर्न बजाते भी दिखे गए । इन तीव्र गति से चलने वाले दो पहिया वाहनों से बचने के लिए खासकर बुजर्गो व महिलाओं को बड़ी मुश्किलें का सामना करना पड़ा ।
वही बाजार में गाड़ियों के चलने से कई बार जाम लगता रहा ऐसे में पैदल चलने वाले ख़रीदारों को बहुत मुश्किले का सामना करना पड़ा । पांवटा के मेन बाजार में करवाचौथ के समान की खरीदारी के लिए आई सुहागिने ममता, सुनीता, शुष्मा, संगीता ,पूजा , दीप्ति, निर्मला, आशा, बविता, रेखा , अनु, ललिता, विनीता ,उर्मिला, श्याम , मनीषा , बीजा, रिंकी, इंद्रा आदि महिलाओं ने बताया कि वह वीरवार को बाजार में सामान लेने गई थी तो उन्हें दो पहिया वाहनों व गाड़ियों के जाम से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।
उन्होंने बताया कि करवाचौथ व्रत का सामान लेने गई महिलाओं को इन वाहनों से अपनी जान बचानी पड़ती है क्योंकि यह वाहन बहुत तेजी से बाजार में निकले है ऐसे के कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है । उन्होंने बताया कई महिलाओं के पास छोटे छोटे बच्चे साथ होने से भी इन वाहनों से खतरा रहता है ।
ऐसे में महिलाओं ने बाजार में वाहनों के अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है कि शहर में जब जब त्यौहारों का सीजन शुरू होता है तब तब मैन बाजार में इन दो पहिया व गाडियो से निजात दिलाई जाए ताकि महिलाओ को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े । वही करवाचौथ के त्यौहार में बाजार में वीरवार को खरीदारों की खूब भीड रही।
Recent Comments