News portals -सबकी खबर (बद्दी) एसएसपी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने नशे के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। उन्होंने बीबीएन क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को तोडऩे के लिए जहां पुलिस तंत्र को अलर्ट रहकर कार्य करने के निर्देश दिए वहीं समाज के लिए नासूर बन चुके नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की है। उक्त हिदायतें एसएसपी मोहित चावला ने पुलिस जिला बद्दी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दी। एसएसपी बद्दी मोहित चावला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में एएसपी रमेश शर्मा, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता, डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान, डीएसपी लीव रिर्जव लखवीर सिंह सहित सभी पुलिस थानों के प्रभारी मौजूद रहे।अवैध रूप से शराब बेचने वालों व नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में संलिप्त लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। एसएसपी ने पुलिस अधिकारिओं, प्रभारी थाना व चौकीयात को निर्देश दिए कि नशे के तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करें, इसके अतिरिक्त दिवाली त्योहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए।उन्होंने दिवाली त्योहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को ओर अधिक रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त जवान डयूटी पर तैनात करने बारे हिदायत दी साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेषकर बिना नंबर प्लेट वाहन या जिनके नंबर सही प्रकार से न पढ़े जा रहे हो, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाने वालों, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनें के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि बीबीएन पुलिस ने रात्रि चौकसी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को पैट्रोलिंग पर लगा दिया है ताकि कोई अप्रिय वारदात सामने न आ सके। इसके अलावा अपराध समीक्षा बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु, लोगों कि शिकायतों के तुरंत निपटारे व थानों में काफी समय से लंबित पडें आपराधिक मामलों के जज्द निपटारे को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
Recent Comments