News portals-सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब की सड़कों पर वीरवार से ई रिक्शा नही चलेगी । आरटीओ नाहन सहित पुलिस बल के साथ सभी ई रिक्शा को बंद करने के आदेश दे दिए । ई रिक्शा के चालको से किया प्रशासन का सहयोग करने की अपील । सरकार द्वारा ई रिक्शा के लिए जब तक कोई पॉलसी ने बने तब तक ई रिक्शा रहेगे बन्द । 550 से अधिक अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा को चलाने वाले 400 से अधिक बाहरी राज्यों के । ई रिक्शा के अध्यक्ष ने किया प्रशाशन का सहयोग करने का आश्वासन ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की सड़कों पर दौड़ रही अवैध ई रिक्शा को आर टी ओ सोना चौहान व पुलिस सहित के साथ वीरवार को पांवटा पहुचकर चल रहे सभी अवैध ई रिक्शा को बंद करने की सलाह सभी ई रिक्शा के चालको को दे दी है । उन्होंने सभी ई रिक्शा के चालको को मोके पर समझाया कि जब तक सरकार द्वारा ई रिक्शा के लिए कोई पॉलसी ने बने तब तक ई रिक्शा को सड़क पर न चलाए ।आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा चलना कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है । हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिबंधित ई रिक्शा पर आदेशो की अवहेलना करने से उन्हें किन किन मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, उस से अवगत कराया । मोके पर सभी चालको को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ,सोना चौहान ने बताया कि आज से सभी ई रिक्शा बन्द कर दिए है । यदि आज के बाद ई रिक्शा को सड़क पर दौड़ती नजर आए तो उनके खिलाफ प्रशाशनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
बता दें कि पांवटा साहिब में दौड़ने वाले रिक्शा चालकों के पास ना तो लाइसेंस है ना ही इनके रजिस्ट्रेशन और ना ही इंश्योरेंस है ऐसी स्थिति में हादसे में घायल या मृत्यु व्यक्ति के परिवार को कोई भी सुविधा नहीं मिल पाएगी।
उधर , ई रिक्शा के अध्यक्ष नबाब ने बताया कि प्रशाशन के आदेशों का पालन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पांवटा शहर में स्थानीय लोगो द्वारा चलाए जा रहे ई रिक्शा लगभग 120 के आसपास है बाकी 400 से अधिक बाहरी राज्यों के ई रिक्शा चलाए जा रहे । बाहरी राज्यों के ठेकेदारो ने यहाँ पर अपना ई रिक्शा का जमावड़ा बनाए बैठे है वे यहाँ पर ई रिक्शा को यहां ठेके में चलाए जा रहे है ।
उधर , आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि सभी ई रिक्शा चालकों को आज से बन्द करने के लिए कह दिया है । यदि आज के बाद कोई ई रिक्शा सड़क पर दौड़ता नजर आया तो सख्त कारवाही की जाएगी ।
Recent Comments