News portals-सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब में ई रिक्शा द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर शुक्रवार को फिर से सड़कों पर दौड़ती आई ई रिक्शा , प्रशासन के नको तले दौड़ती रही ई रिक्शा , गुरुवार को परिवाहन मंत्री के मना करने के बाद भी चलती रही ई रिक्शा , टेम्पू यूनियन द्वारा एकाकी ई रिक्शा बन्द कराए ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में इन दिनों बिना परमिशन के दौड़ रही ई रिक्शा पर वबाल खड़ा हो रखा है । मामला ई रिक्शा चलने को लेकर गर्मा रहा है। बीते दिन गुरुवार को गोविन्द ठाकुर कबीना मंत्री ने इस ई रिक्शा पर स्पष्ट रूप से मीडिया के सन्मुख कैमरे पर यह बात बोली गई थी ई रिक्शा के लिए जब तक कोई पालिसी फ्रेम नही होती तब तक ई रिक्शा सड़को पर नही चलाया जा सकता साथ ही हिमाचलियो के हित की बात भी की । परन्तु स्थानीय प्रशासन इस मामले में व मंत्री के स्पष्टता करने के बाद भी धृतराष्ट की भूमिका अदा की । कानून को ठेैगा दिखाते हुए ई रिक्शा कबीना मंत्री गोविन्द ठाकुर के व्यान के बाद भी धडल्ले से सड़को पर दौडती नजर आई ई रिक्शा जो कि गैर कानूनी है ।
बता दे कि अभी सरकार की ओर से कोई पालिसी नही बनी और ना ही मंत्री ने लिखित आदेश जारी किये। किन्तु स्थानान्तरण के भय से कानून को ठैगा दिखाने वालो को पनपाया जा रहा है। वही कुछ ई रिक्शा चालकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि गुरुवार को देर शाम स्थानीय विधायक के द्वारा बताया गया कि हिमाचली बोनोफाईड जिसके पास हो वह अपना ई रिक्शा चला सकता है । शुक्रवार के दिन में टेम्पो यूनियन के द्वारा ई रिक्शा को बंद किया गया । इस मोके पर ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे ।
वही ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नबाब ने बताया कि सभी ई रिक्शा चालकों को बता दिया कि जब तक सरकार कोई पॉलसी नही बनती तब तक ई रिक्शा को बंद रखा जाए ।
उधर ,आरटीओ सोना चौहान ने कानून की अनुपालना करवाई थी और पांवटा प्रवास के दौरान मंत्री ने भी पालिसी फ्रेम होने की बात कही और जब तक के लिये ई रिक्शा चलाने की अनुमति देने से मना कर दिया।
इस बारे में आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि मेरी ओर से कोई परमीशन नही दी गयी है। मैने अपना काम कानून के दायरे में रहकर कर दिया है अब स्थानीय प्रशासन को देखना है।
इधर, एसएचओ संजय शर्मा ने कहा है कि गैर कानूनी है बन्द करवा दिये जायेगे। जैसे ही हमको कोई ईरिक्शा चलता दिखेगा तो पकड लिया जायेगा।
Recent Comments