News portals-सबकी खबर (किन्नौर)
प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, रात 10 बजकर 2 मिनट पर 3 से 4 झटके लगे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.40 आंकी गई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह का कोई जान व माल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का केंद्र किन्नौर का नाको रहा। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर तक रही। नाको के अलावा आसपास के चांगो, चीन बार्डर के साथ लगते समदो, पूह, खाब, रिकोंगपियों में भी झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि बार-बार झटके लगने के बाद कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।
Recent Comments