News portals-सबकी खबर (किन्नौर )
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह हाल ही के दिनों में हिमाचल में आऐ भूकंपों से सबसे तीव्र था और इसके चलते नेशनल हाईवे-पांच कुछ देर के लिए बंद हो गया। हाइवे पर भारी-भरकम चट्टानें गिरने से आवाजाही ठप हुई है।
बता दे की रविवार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर यह भूकंप महसूस किया गया। भूकंप से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ठीक बाद एनएच पर भू-स्खलन शुरू हो गया और भारी-भरकम चट्टाने मार्ग पर आ गिरीं।
मार्ग बंद होने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी और जिला प्रशासन ने एक जेसीबी की मदद से चट्टान को हटाकर मार्ग को दोबारा बहाल किया। इससे पहले पांच फरवरी को भी शिमला जिला के डोडरा क्वार और उत्तराखंड की सीमा पर भूकंप महसूस किया था। इस भूकंप की तीव्रता 3.60 थी। हिमाचल में लगातार आ रहे भूकंप के बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं। हालांकि माना जाता है कि छोटे-छोटे भूकंप आने से एक बड़े भूकंप का खतरा कम हो जाता है।
Recent Comments