News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
93 में से 60 स्कूलों के शिक्षकों ने भरी हाजरी
प्राथमिक शिक्षा खंड संगड़ाह के 93 प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की आनलाइन बैठक शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक करमचंद की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में डीपीओ एसएसए डाइट नाहन ऋषि पाल शर्मा, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान व बीआरसीसी मायाराम शर्मा भी मौजूद रहे। गूगल एप पर हुई इस ऑनलाइन बैठक में शिक्षा खंड संगड़ाह के लगभग 60 अध्यापकों ने भाग लिया तथा करीब 33 विद्यालयों के शिक्षक विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं हो सके। बैठक में कोरोनावायरस की वजह से बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान की भरपाई के लिए सरकार एवं विभाग द्वारा चलाए जा रहे हर घर पाठशाला कार्यक्रम के पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बच्चों के मूल्यांकन के लिए व्हाट्सएप बेस्ट क्विज कंपटीशन का जो आयोजन होता है, उसमें भी शिक्षा खंड संगड़ाह के बच्चों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई। वर्ष 2019 -20 के लिए दी गई एसएसए ग्राहक के खर्च तथा उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र के बारे में भी अध्यापकों को अवगत कराया गया। कोरोना काल के दौरान अध्यापकों के साथ बैठक का आयोजन नहीं हो पा रहा था, इसलिए शिक्षा खंड संगड़ाह में पहली बार अध्यापकों के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कर्म चंद ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि, अगर बारिश के दौरान पाठशाला में किसी तरह का कोई नुकसान हुआ होगा तो उसकी सूचना जल्द से जल्द कार्यालय को भेजें। यदि किसी पाठशाला को नए भवन या शौचालय की आवश्यकता है,
तो उसकी डिमांड भी जल्द से जल्द कार्यालय को भेजें। डीपीओ डाइट ऋषिपाल जी ने भी अध्यापकों को अपना शुभ संदेश दिया। मंगलवार को हुई इस बैठक में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौहान ने अध्यापकों से कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने के मुद्दे पर चर्चा की। बीआरसीसी प्रारंभिक मायाराम शर्मा ने समस्त अध्यापकों को अवगत करवाया की हमें इस करोना महामारी के समय ज्यादा से ज्यादा बच्चों को विभाग द्वारा कराए जा रहे क्विज कंपटीशन व फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में शामिल करना चाहिए।
Recent Comments