News portals-सबकी खबर (शिमला )
बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को कुछ दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। स्कूलों के अलावा आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज व कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। वही प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों को 26 जनवरी तक सरकार ने बंद रखने का फैसला लिया था। कोरोना संक्रमण के मामलों के लगातार बढ़़ने के चलते प्रदेश में बंदिशों को 31 तक बढ़ा दिया गया है।
इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत सभी जिला अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। इन अवकाश के दिनों के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजी जाएगी। उधर, शीतकालीन स्कूलों में पहले ही 15 फरवरी तक अवकाश दिया गया है। इसके अलावा सभी डिग्री कॉलेजों में पांच फरवरी तक पूर्व निर्धारित शेड़्यूल के तहत छुट्टियां जारी रहेंगी।
Recent Comments