News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
I R C गैर सरकारी सामाजिक सगठन का मानना है की इस साल जो नवम्बर और दिसम्बर में पंचायत चुनाव होने है उसमे उसमे प्रतिनिधियों को 10+ 2 शैक्षणिक योगता होना बेहद जरुरी है । उन्होंने बताया कि पंचायत एक एसा जरिया है जिसके माध्यम से आम लोगो को रोजगार मिलता है । और इसके माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपनी योजनाओ को धरातल पर पहुचाती है । ऐसे में पंचायत पर्तिनिधि का शिक्षित होना बेहद जरुरी है ,ताकि पर्तिनिधि को सारी योजनाओ का पता चल सके और वो लोगो को भी आगे बता सके ,लेकिन होता क्या हे की अनपड़ का फायदा पंचायत और विकास खंड के कर्मचारी उठाते हे और पंचायत के प्रधान के माध्यम से भ्रष्टाचार को बड़ावा मिलता है।
ऐसे में पड़े लिखे व्यक्ति को जब हर एक योजना का पता होगा तो वो कर्मचारियो को पैसा खाने नही देगा और ना ही पंचायत के लोगो को हाल ही में उठे ऐसे क मुद्दे से राज्य सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है और सोचने पे मजबूर किया है I R C सरकार ऐसी अपील करता है की समाज सुधारने के लिए यह बेहद जरुरी है और आवश्यक कदम है ।
Recent Comments