News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह में पांच करोड़ की लागत के 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा इसका उद्घाटन प्रदेश के सीएम से करवाए जाने की चर्चा है। उक्त परियोजना का स्विचयार्ड तथा कंट्रोल रूम विभाग के अनुसार तैयार है तथा गत दिनों बारिश व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त लाइन की मुरम्मत का कार्य भी दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।
बता दे की अप्रैल, 2017 में शिलान्यास के बावजूद गत वर्ष तक जहां लापरवाही तथा विभिन्न अड़चनों के चलते निर्माण कार्य लंबित रहा, वहीं बाद में अक्टूबर, 2019 में उक्त परियोजना को पूरा करना लक्ष्य निर्धारित किया गया। ठेकेदार के अनुसार उनका सबस्टेशन संबंधी काम पूरा हो चुका है तथा इसे चालू करने संबंधी शेष औपचारिकताएं विभाग द्वारा जल्द पूरी की जाएगी। पांच करोड़ सात लाख की इस परियोजना के तहत 3 करोड़ 9 लाख से जहां 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर अथवा सबस्टेशन लगाया गया है, वहीं लगभग 173 लाख की लागत से 33 केवी लाइन तथा 25 लाख की लागत से 11 केवी लाइन बिछाई गई है।
गाँव चाढ़ना सबस्टेशन से भी संगड़ाह तक 12 किलोमीटर 33केवी लाइन बिछाए जाने का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। बिजली न होने पर संगडाह मे मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों मे जनरेटर न होने के कारण सरकारी काम-काज भी बाधित रहता है तथा स्थानीय एसडीएम के अनुसार बिजली की समस्या के चलते मिनी सचिवालय की लिफ्ट को भी बंद रखा गया है।
उधर ,भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा सचिव जगत सिंह के अनुसार अगले माह रेणुकाजी मेले के दौरान विद्युत सबस्टेशन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन एमके उप्रेती के अनुसार संगड़ाह में विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस परियोजना से संगड़ाह व आसपास के 30 गांवों की 22000 के करीब आबादी लाभान्वित होगी।
Recent Comments