Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 29, 2025

ईजीएस अनुदेशकों ने मांगी पुनर्नियुक्ति ,

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

एजुकेशन गारंटी स्कूल अनुदेशक की संगड़ाह इकाई की बैठक शनिवार को संघ के प्रधान बलदेव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2005 तक प्रीप्राइमरी स्कूलों में कार्यरत सभी अनुदेशकों की पुनः नियुक्ति की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष रखने का फैसला लिया गया।

संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह ने बताया कि, वर्ष 2002 से 2005 तक सिरमौर के विभिन्न स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सिरमौर में 22 के शिक्षक तैनात अनुदेशकों में से जहां 8 को बतौर विद्या उपासक नियुक्त किया गया, वहीं 4 साल की नौकरी न कर पाने वाले करीब 22 बाहर किए गए। उन्होंने कहा कि, इस बारे संघ की प्रदेश इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को भी मांग पत्र सौंपा जा चुका है।

Read Previous

यंहा वन माफिया के हौसले बुलंद , देवदार के आधा दर्जन पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी ,वन विभाग के हाथपांव फूले

Read Next

फैमस नाटी सिरमौर वालिए के चाहने वालो का आया अजय चौहान को बुलावा

Most Popular

error: Content is protected !!