News portals-सबकी खबर (कफोटा )
सिरमौर जिले में पंचायत चुनाव का आरक्षण रोस्टर जारी हो गया है। जिले के कई क्षेत्रों में रोस्टर जारी होने से पहले ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई थीं। अब रोस्टर जारी होने के बाद गांवों में बैठकों का दौर और तेज हो गया है। पांवटा साहिब विकास खंड में बनी नई पंचायत भैला में मनीष तोमर को निर्विरोध प्रधान, प्रीतम सिंह को उपप्रधान चुन लिया गया है। गुरुवार को इसके लिए ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
उधर, टटियाना पंचायत में भी आम सहमति से चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए पर्चियां डालकर प्रधान, उपप्रधान और बीडीसी का चयन किया जाएगा। टटियाना पंचायत में ग्रामीणों ने बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव करने का निर्णय लिया है। वही ग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि गांव में चार बेड़े हैं। हर बेड़ा अपना एक प्रत्याशी देगा। चार प्रत्याशियों में से एक को चुना जाना है। चारों प्रत्याशियों की पर्चियां डाली जाएंगी। जिस भी व्यक्ति की पर्ची निकलेगी, वही पंचायत प्रधान होगा। दूसरे बेड़ों में से उप प्रधान और बीडीसी को चुना जाएगा।
विकास खंड पांवटा की नवनिर्मित ग्राम पंचायत भैला में सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत चुन ली गई है। पंचायत के समस्त ग्रामीणों एवं स्थानीय पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर की अध्यक्षता में साझी बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पंचायत के पूर्व उपप्रधान धनवीर सिंह, गुलाब सिंह, ललित तोमर, राकेश तोमर, दिनेश, जगदीश, उदयराम, लीला तोमर, कमला देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Recent Comments