News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार सांय 6 से रविवार सायं करीब 3 बजे तक लगातार 21 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान संगड़ाह कस्बे में वोल्टेज इतनी कम रही कि, टीवी, कंप्यूटर, पंखे व हीटर जैसे लगभग सभी उपकरण बंद रहे। साथ लगते कुछ बिजली घंटों गुल रही। गत वर्ष करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह की चाढ़ना मेन लाइन जहां पिछले 7 माह से बंद पड़ी है, वहीं 33केवी लाइन ददाहू भी करीब 3 महीने से बंद पड़ी है। तब से 11केवी लाइन से काम चलाया जा रहा है और बार-बार अघोषित पावर कट लग रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस अथवा सुक्खू सरकार के सत्ता में आने के बाद संगड़ाह में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता कार्यालय को बंद करवाया जाना व स्टाफ की भारी कमी भी यहां बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को हुई विद्युत कर्मचारी संघ की संगड़ाह इकाई की बैठक में भी खाली पदों को लेकर चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता नाहन राहुल राणा ने कहा कि, उन्हे बिजली गुल रहने की सूचना मिली और अब लाइन को दुरुस्त किया जा चुका है।
Recent Comments