विभाग की लापरवाही से तीन साल से लटकी है 5 करोड़ की परियोजना
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सरकार द्वारा बजट व जमीन उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद तीन साल से लंबित 5 करोड़ 7 लाख के 33केवी विद्युत सब-स्टेशन संगड़ाह के लिए विभाग के अनुसार आउटसोर्स स्टाफ की व्यवस्था की जा चुकी है। बिजली बोर्ड के अधिक्षण अभियंता के मुताबिक अब केवल टेस्टिंग संबंधी औपचारिकता शेष है तथा लॉक डाउन में मिली छूट में यदि संभव हुआ तो इसे जल्द चालू करवाया जाएगा। उक्त परियोजना की पूर्व निर्धारित निर्माण अवधि अब तक तीन बार समाप्त हो चुकी है। पहली अप्रैल 2017 को विद्युत उपकेंद्र के शिलान्यास समारोह में इसकी निर्माण अवधि 31, दिसंबर, 2017 तय की गई थी। उक्त अवधि तक निर्माण कार्य पूरा होना तो दूर शुरू भी नहीं हो पाया था।
विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार गत मार्च माह में सबस्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है तथा इसके बाद राष्ट्रीय लॉक डाउन के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका। ठेकेदार के अनुसार दो महीने पहले निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा इसे चालू करना विभाग का काम है। विद्युत बोर्ड द्वारा ठेकेदार को देरी से कंडक्टर उपलब्ध करवाया जाना तथा सर्वे अथवा एस्टीमेट व वास्तविक लाइन में 4 किलोमीटर का अंतर भी निर्माण कार्य लंबित होने के कारण रहे।
विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन मंजीत सिंह ने बताया कि, 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा टेस्टिंग संबंधी औपचारिकता लॉक डाउन के चलते लेट हुई। उन्होंने कहा कि, सबस्टेशन के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्टाफ उपलब्ध अथवा स्विकृत हो चुका है। परियोजना से संगड़ाह कस्बे के अलावा साथ लगती डेढ़ दर्जन पंचायतों की करीब 22,000 की आबादी लाभान्वित होगी।
Recent Comments