News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश के 52वें पुर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर कर्मचारियों, पेंशनरो, पुलिस कॉन्सेबलों के लिए प्रदेश सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगाई है, हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश वासियों को 60 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है, अब घरेलू उपभोक्ताओं को 60 यूनिट की खपत पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, जिन उभोक्ताओं की बिजली खपत 125 यूनिट है, उनसे प्रति यूनिट एक रुपये शुल्क लिया जाएगा, पहले यह दर प्रति यूनिट एक रुपये 90 पैसे थी।
किसानों को राहत देते हुए प्रति यूनिट बिजली की दर 50 पैसे से घटाकर 30 पैसे यूनिट करने की घोषणा की गई है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने हमेशा निम्न वर्ग सहित प्रदेश वासियों के कल्याण करने वाले कार्यों को मध्यनजर रखते हुए निर्णय लिए हैं, सामाजिक और समाज के कमजोर वर्गों को दी जाने वाली विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 35 हजार की आय सीमा को अब 50 हजार तक बढ़ाने का फैसला सरकार ने किया है।
उधर प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए बिजली कि कीमतों को घटाकर सराहनीय कार्य किए है, उन्हे उम्मीद है, प्रदेश सरकार जनता के हितों में कार्य कर रही है, इसलिए जयराम सरकार के कार्यकाल में अब लोगो को अधिक सस्ती बिजली उपलब्ध हो पाएगी।
Recent Comments