News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के बहराल पंचायत और सतीवाला में हाथियों के झुंड़ से सहमे लोग, स्थानीय किसानों की गेंहू की फसल ओर टीयूबल , पेड़ पौधों को पहुँचाया नुकसान , उक्त पंचायत के लोगो सता रहे हाथियों के झुंड ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत बेहराल क्षेत्र व गांव सत्तीवाला में हाथियों के झुंड ने आंतक मचाया है । वही स्थानीय किसानों की गेंहू की फसल ओर खेत मे बने टीयूबल को नुकसान पहुँचाया । स्थानीय लोग अमरजीत सिंह ,मदन लाल, प्रदीप इकबाल, रमन पंवार ने बताया कि बीती रात को चार हाथियों के झुंड ने उनकी फसलों ओर टीयूबल को नुकसान पहुचाया है । उन्होंने बताया कि जब वह रविवार को अपने खेत पर काम करने के लिए गए तो देखा कि हाथियों ने उनके 10 बीघा गेंहू को नष्ट की है वही खेत मे बने टीयूबल को भी झुंड ने तोड़ है ।
जिसकी सूचना पांवटा वन विभाग को दे दी है वही स्थानीय लोगो ने बताया कि चार हाथियों का झुन रात को गांव की ओर आता है जिसके कारण बेहराल पंचायत ओर सतीवाला गांव के लोग सहमे हुए है । उक्त किसानों ने बताया कि हमारे खेतो में टीयूबल ओर घर के ऊपर बिजली की खुली तारे होती जिसकी चपेट में हाथी कभी आ सकते है ऐसे में वन विभाग किसानों ने आग्रह किया है हाथियों के झुन को यहां से खदेड़ा जाए ताकि गांव में कोई और नुकसान न हो सके और किसानों ने कहा कि यदि रात को हाथी बिजी की तारो की चपेट में आता है तो इसका दोष किसानों नही देना । उक्त किसानों ने वन विभाग से कहा कि वह उनके सहयोग के लिए हमेशा साथ खड़े है । विभाग को उनकी ओर कोई भी आवश्यकता पड़ती है तो वह तत पर रहेंगे ।
उधर, पांवटा वन विभाग के डीएफओ कुणाल अंग्रेशि ने बताया यदि कहि भी हाथी द्वारा कोई नुकसान या आबादी वाले क्षेत्र में दिखाई दे तो वह दूरभाष के माध्यम से वन मंडल मे तुरंत इसकी सूचना दें। वही किसानों को इससे बचने के लिए कृषि विभाग से संपर्क कर सोलर फेंसिंग करने का प्रयत्न करें। इसके साथ किसानों को ड्रम ओर पटाखों कि सहायता से हाथियों को भगाने में सहयोग करे |
Recent Comments