News portals-सबकी खबर (बिलासपुर )
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया हे जिसमे नशेड़ी पिता ने अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद फंदा लगाकर जान दे दी,वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
जानकारी के अनुसार श्री नयनादेवी जी क्षेत्र में नशेड़ी पिता ने अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। नाबालिग ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो आरोपी पिता ने बंद कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित नाबालिग की मां कहीं और रह रही हैं। पिता के साथ दो बेटियां और एक बेटा रहता था जबकि एक बेटी अपने नाना-नानी के पास रहती है।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस थाना कोट की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। मृतक के शव को भी कब्जे में ले लिया है।उधर , डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना कोट में आईपीसी की धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Recent Comments