News portals-सबकी खबर (कफोटा)
यदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमर्जी करें, सरकार द्वारा दिए जा रहे वेतन के बदले कर्मचारी केवल सरकारी कुर्सियां तोड़ते नजर आए और जनता की समस्याओं का समाधान न करें तो समस्याएं अधिक बढ़ जाती है ऐसे में मुश्किलें यह हो जाती है कि भ्रष्ट कार्यप्रणाली के आगे समस्या के समाधान की गुहार किसके पास लगाई जाएं।
मामला विस् क्षेत्र शिलाई का है जहां जलशक्ति विभाग पर सवालियां निशान लग रहे है, पेयजल भरपूर होते हुए भी लोगो को पेयजल नही मिल रहा है पेयजल न मिलने का कारण जलशक्ति विभाग की लापरवाही व मनमर्जी बताई जा रही है।
उपमंडल कफोटा की ग्रांम पंचायत शिल्ला के गावँ जेथल वास में पिछले एक पखवाड़े से पेयजल किल्लत हो रही है विभाग को दर्जनों बार समस्या के समाधान की अपील की गई है लेकिन विभागीय कर्मचारी मौका पर निरीक्षण करने की जहमत नही उठा पाए है तथा समस्या जस की तस बनी हुई है।
आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि विभाग के अधिकारी पेयजल समाधान के साथ पेयजल लाइन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात पिछले एक माहं से कह रहे है लेकिन कार्यवाही कामचोर कर्मचारियों पर भी नही हो पाई है।
जेथल वास निवासी रामभज शर्मा, जागर सिंह, रणजीत शर्मा, दलीप चौहान, सूरत सिंह, दुला राम, तोता राम, बाबू राम, ने बताया अड़ावला खड्ड से शिमलधार होते हुए उनके गांव को पेयजल लाइन आती है, पेयजल लाईन के आसपास रह रहे लोग पेयजल लाइन को तोड़ देते है तथा खेतों में नगदी फसलों की सिंचाई करते है इसलिए जेथल वास पेयजल नही पहुँच पा रहा है । ग्रामीणों ने विभाग को समस्या के समाधान की अपील की गई साथ ही पेयजल लाइन तोड़ने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाने की गुहार लगाई गई है लेकिन जलशक्ति विभाग के लाइनमैन, कनिष्ठ अभियंता कोई भी मौका पर नही पहुँचते है, यदि समस्या के समाधान को लेकर विभागीय कार्यालय जाते है तो वहां से कनिष्ठ अभियंता हर दिन मौका के लिए रवाना होने का हवाला देते है अब यह समझ नही आता कि विभागीय कर्मचारी अपनी तैनाती पिछले एक पखवाड़े से कहा दे रहे है। यदि जलशक्ति विभाग ने जल्द समस्या का समाधान न किया तो सभी ग्रामीण व आसपास के क्षेत्रवासी मिलकर कार्यालय का घेराव करके आंदोलन करने को तैयार है।
जलशक्ति विभाग मंडल शिलाई अधिशासी अभियंता ने मामले की पुष्टि पर पुराना अलाप जपते हुए बताया कि जेथल वास निवासियों को पेयजल समस्या आ रही है इसकी शिकायते उनके कार्यालय में आई है इसलिए जो लोग पेयजल लाइन को तोड़कर नगदी फसलों की सिंचाई कर रहे है उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा, विभागीय कर्मचारी मौका पर जाकर जल्द लोगो को पेयजल उपलब्ध करवा रहे है।
Recent Comments