News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति तथा भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार में लिस्टिंग करने के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने रोष प्रकट कर एक घंटे की हड़ताल की और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। निगम के कर्मचारी अधिकारी तथा विकास अधिकारी वर्ग के संगठन के आह्वान पर निगम के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारियों ने इस हड़ताल में भाग लिया।
इस हड़ताल के माध्यम से संगठनों ने भारतीय जीवन बीमा निगम ने निजीकरण का सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया। इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन की तरफ से पूनम सिंगल, विकास अधिकारी संवर्ग से सुरेंद्र कुमार तथा अधिकारी संगठन की ओर से इंद्रपाल सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण की नीति की ओर बढ़ रही है जो कतई कर्मचारियों के हित में नहीं है संगठन इसका विरोध करता है। इस हड़ताल और प्रदर्शन में परविंद्र सिंह नारंग, राकेश कुमार, बलवंत राय, सुरेंद्र सिंह, गोपाल कृष्ण, गौरव मलिक, शुभम कर्नाटका, रितिक, सुनीता देवी, देशराज, संजय आनंद, विजय भारद्वाज, रमेश सिंह तथा राहुल सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Recent Comments