Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 29, 2025

संगड़ाह में टीजीटी टेट का परीक्षा केंद्र न रखे जाने से रोजगार परेशान ।

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)


प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार उपमंडल संगड़ाह में टीजीटी आर्ट्स टेट का परीक्षा केंद्र न रखे जाने के चलते क्षेत्र के बेरोजगारों अथवा अभ्यर्थियों को उक्त परिक्षा देने के लिए 60 से 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय नाहन की यात्रा करनी पड़ेगी।

इससे पूर्व हर बार यहां टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा होती थी, जबकि इस बार 12 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा का सेंटर संगड़ाह में नहीं रखा गया है। बता दे कि इससे पूर्व गत अगस्त माह में हुई डीएलएड अथवा जेबीटी की प्रवेश परीक्षा का सेंटर भी संगड़ाह में नहीं रखा गया तथा उपमंडल के 267 अभ्यर्थियों को नाहन सबडिवीजन में उक्त परीक्षा देनी पड़ी थी।यहाँ के दर्जन भर अभ्यर्थियों ने यहां जारी बयान में कहा कि, 12 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय रेणुकाजी का समापन होने के चलते बसों में भीड़ रहेगी।

उधर,आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह की कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपशिखा भार्गव के अनुसार छुट्टियों से पहले तक स्कूल में उक्त परीक्षा होने संबंधी बोर्ड का कोई अधिकारिक पत्र नहीं मिला था।

Read Previous

अंतरराष्ट्रीय मेले के लिए सात अतिरिक्त बसों की व्यवस्था ।

Read Next

अनपढ़ माता पिता किसान ने बेटे को बनाया असिस्टेंट प्रोफेसर ।

Most Popular

error: Content is protected !!