News portals-सबकी खबर (नाहन )
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिरमौर के तत्त्वावधान में 10 दिवसीय पापड़, अचार व मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। जिसमें संगड़ाह विकास खंड की 25 महिलाओं ने पापड़, अचार व मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण हासिल कर क्षेत्र में सफल उद्यमी बनने के भी गुर सीखे।यूको आरसेटी जिला सिरमौर के निदेशक राजीव अरोड़ा ने बताया कि यूको आरसेटी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जरूरतमंद युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए संचालित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को 56 प्रकार के उद्यम के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से कोई भी 18 वर्ष 45 वर्ष की आयु वर्ग का युवा स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। इस दौरान यहां सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान यहां संकाय गुरमीत कौर, संकाय तान्या भाटिया, मनीषा इत्यादि मौजूद रहे।
Recent Comments