क्षेत्र की 7 बेटियों को वितरित की 78,000 की एफडीआर
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय कोरग में आयोजित जन मंच में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा “बेटी है अनमोल” योजना के तहत सात लड़कियों को 78 हजार की राशि चेक अथवा एफडी के माध्यम से प्रदान की गई। इस दौरान उन्होंने इसी क्षेत्र से संबंध रखने वाली काव्या, अनवी, मानवी, यामिनी, शिवानी, आस्था व तेजस्विनी को उक्त राशि वितरित की। जनमंच शुरू होने से पहले मंत्री द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
इस दौरान आसपास की 8 पंचायतों के अलावा विकास खंड की लगभग सभी 41 पंचायतों से फरियादी पहुंचे। ऊर्जा मंत्री ने सभी 116 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा मौजूद अधिकारियों को निर्धारित समय पर समस्यायों व शिकायतों के समाधान के आदेश दिए। सुखराम चौधरी ने कहा कि, जनमंच हिमाचल सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसकी तारीफ हिमाचल के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में लोग रहे हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके, एसपी सिरमौर, एसडीएम संगड़ाह, विद्युत, शक्ति व लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के अलावा भाजपा नेता बलबीर चौहान, सही राम व प्रताप तोमर आदि भाजपा नेताओं सहित कईं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Recent Comments