News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
गुरुवार को कंगना राणौत के समर्थन में प्रदेशभर से भाजपा सड़कों पर रही। लेकिन पांवटा साहिब में पार्टी युवाओं में जोश नही दिखा हालांकि रैली निकालकर ज्ञापन सौपने की औपचारिकता जरूर पूरी की गई |खास बात यह रही कि रैली में पार्टी की तीन महिला पदाधिकारी ही शामिल थी। जबकि अन्य युवा कार्यकर्ता भी नाम मात्र डेढ़ दर्जन लगभग लोगो ने आने की जहमत उठाई। जिनमें से एक दर्जन लोग पार्टी पदाधिकारी ही थे।ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा पांवटा साहिब भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने की जरूरत हैं। बता दें कि राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका यह मामला भाजपा दिल्ली से लेकर प्रदेश तक अच्छे ढंग से भुनाने में लगी हुई हैं। लेकिन हालहि में ऊर्जा मंत्री बनने बाद कैबिनट में शामिल हुए पांवटा विधायक सुखराम चौधरी के समर्थक पार्टी कार्यकर्ता सुस्त नज़र आये। जबकि मंत्रिमंडल में जगह मिलने बाद यहां के युवाओं में और अच्छा जोश होना चाइये था। ताकि सरकार व संघटन को राजनैतिक बल मिल सके।
गौरतलब हो कि इसी साल के अंत तक राज्य में पंचायती व नगर निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। पांवटा में भाजपा की इस तरह की निष्क्रियता व सुस्त रवैया इन चुनावों में भारी पड़ सकता है। जिसके लिए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को खुद अपने क्षेत्र की निगरानी रखनी होगी।बता दें कि नगर परिषद पांवटा साहिब दूसरी बार भाजपा समर्थित बन पाई हैं। नगर परिषद में हुए कई विवादों से पार्टी की फजियत कई बार हो चुकी हैं। साथ ही पार्टी के कई नेता ऐसे हैं जो अपनों के ही खिलाफ मौर्चा खोले हुए है।बता दें कि शिवसेना व कंगना राणौत के बीच उठे विवाद बाद बीएमसी द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई को लेकर आज पांवटा साहिब में भारतीय जनता युवा मोर्चा व महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया।कंगना के समर्थन में उतरे भाजपाईयों ने पांवटा रेस्ट हॉउस से पांवटा एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाली। जिसमें दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा व महिला मोर्चा ने महाराष्ट्र में शिवसेना द्वारा की जा रही अनैतिक कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया हैं।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार सभी नियमों कानूनों को तोड़कर प्रदेश की बेटी कंगना रानौत के पीछे पड़ी है। बल्कि उसके कार्यालय को प्लान के तहत नुकसान पहुंचाया गया है। उद्धव ठाकरे व संजय रावत द्वारा लगातार उन पर तीखी और घटिया स्तर की टिप्पणियां की जा रही है। जिसका भारतीय जनता पार्टी कड़ा विरोध करती है व तुरंत महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग करती हैं।इस दौरान शामिल जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, नगर परिषद पांवटा अध्यक्षा सीमा चौधरी, महामंत्री देवराज चौहान, भाजयुमों जिलाध्यक्ष पवन चौधरी,भाजयुमों मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, हितेंद्र चौधरी, सुशील तोमर आदि ने एसडीएम के उपस्थित न होने बाद तहसीलदार कपिल तोमर के माध्य्म से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा व महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई।
Recent Comments