News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस खतरे के बीच हिमाचल इंजीनियरिंग वर्क्स ने पांवटा साहिब के भीड़भाड़ वाले कार्यालयों मे हैंड टच फ्री सेनेटाइजर मशीने भेंट की है। यह मशीने उनकी कंपनी मे बनाई गई है। हिमाचल इंजीनियरिंग वर्क्स के ऑनर नितिन गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए बिना हाथ छुए सेनेटाइजर मशीन का निर्माण उनके दिमाग में काफी समय से चल रहा था।
जिसके बाद उन्होंने इस मशीन का निर्माण करवाया और प्रशासन के ऐसे दफ्तरों में लगवाया गया जहां पर लोगों की भीड़ लगातार पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि पहली कड़ी मे उन्होंने एसडीएम कार्यालय, डीएसपी तहसील और पुलिस थाना पांवटा में चार मशीनें बनाकर मशीनें बनाकर भेंट की है।
इन मशीनों को हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि पैर के दबाव से सेनेटाइजर्स बाहर निकलता है और आप उसको इस्तेमाल कर पाते हैं। वही, इस बारे में एसडीएम एलआर वर्मा, तहसीलदार कपिल वर्मा, डीएसपी सोमदत्त सहित थाना प्रभारी संजय शर्मा भी मौजूद रहे।
Recent Comments