News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री साईं ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के सभी अस्पतालों में एक एक पौधा लगाया गया। श्री साईं ग्रुप के अभियान “एक पौधा एक उम्मीद” के अंतर्गत आज पर्यावरण दिवस पर श्री साईं हॉस्पिटल अंबाला, श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर पोंटा साहिब,श्री साईं हॉस्पिटल नाहन मे एक एक पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश बेदी निर्देशक साईं श्री साईं ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि हम सभी को अपने पर्यावरण के स्वच्छता के प्रति समर्थित समर्पित रहना चाहिए। आज सभी अस्पतालों में “एक पौधा एक उम्मीद” के उद्देश्य से एक एक पौधा रोपण किया गया।
उन्होंने कहां की हम जितना पर्यावरण के प्रति कृतज्ञ रहेंगे उतना ही भविष्य में सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रहें ।उन्होंने कहा कि जल, जंगल, और जमीन इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है ।विश्व के सबसे समृद्ध देश वही है जहां यह तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में विद्यमान है।इसलिए पर्यावरण के बचाओ में हम सब लोगों को अपना योगदान देना चाहिए।
Recent Comments