संगड़ाह से हरियाणा बॉर्डर तक जाने वाले ट्रक चालकों का कोरोना टेस्ट की भी अपील
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोविड-19 से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉक डाउन के बीच उपमंडल संगड़ाह में लाइमस्टोन ट्रकों की धड़ले से आवाजाही पर क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने चिंता व आपत्ति जताई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के पौत्र एवं संगड़ाह पंचायत के वार्ड सदस्य विजेंद्र कुमार तथा पर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान ने बयान में कहा कि, उपमंडल संगड़ाह की चुना खदानों से हर रोज निकल रहे दो दर्जन के करीब लाइमस्टोन ट्रकों की इन दिनों नियमित जांच के लिए यहां खनन विभाग का कोई भी कर्मचारी लाकडाउन के चलते मौजूद नहीं है।
उन्होंने कहा कि, पिछले चार दिनों से उपमंडल संगड़ाह में मौजूद 5 में से तीन खदानों से हर रोज बिना जांच किए चूना पत्थर के ट्रक धड़ले से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, खनन विभाग की वजाय प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे खनन अथवा स्टाक निकालने के उक्त कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए हर रोज़ चूना खदानों की वीडियोग्राफी कराई जानी चाहिए ताकि नया खनन कार्य न हो। उन्होंने कहा कि, मुर्गी दाना अथवा पशु चारे के लिए उक्त अनुमति देने वाले अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी देनी चाहिए कि, प्रतिदिन कुल कितने ट्रक गए और इनसे कितना फीड तैयार हुआ। बयान में उन्होंने कहा कि, गत पहली अप्रैल को कालाअंब से लौट रहे इसी क्षेत्र के पंकज व लाल सिंह नामक दो छात्रों को जहां पुलिस प्रशासन द्वारा 15 अप्रेल तक क्वारेंटाईन सैंटर संगड़ाह में रखा गया, वहीं हर रोज काला-अंब से आ रहे चुना पत्थर ट्रकों के ड्राइवर अथवा क्लीनर को क्वारेंटाइन न कर क्षेत्रवासियों की कोरोनावायरस से सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, क्षेत्र से हरियाणा बॉर्डर पर स्थित कालाअंब से आ रहे सभी रहे ट्रकों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ हर चालकों को 14 दिन के लिए नियमानुसार क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए। प्रशासन की लापरवाही क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ सकती है। उधर संगड़ाह के मंडोली व बोरली में मौजूद चूना खदानों को परोक्ष रूप से चला रहे रविंद्र यादव तथा वालिया माइन्स एंड मिनरल के प्रबंधक डीके सिन्हा के अनुसार एसडीएम संगड़ाह की अनुमति के मुताबिक एक ट्रक से दिन में एक से ज्यादा चक्कर भी लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, अनुमति के मुताबिक माल संगड़ाह क्षेत्र में मौजूद चूना फैक्ट्रियों के अलावा कालाअंब के संबंधित उद्योगों को भी जा रहा है। डीएसपी संगड़ाह तथा नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के मुताबिक सभी वाहनों की जांच की जा रही है तथा अनुमति व एम फार्म प्राप्त ट्रकों को ही निकालने दिया जा रहा है।
Recent Comments