News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब क्षेत्र में पिछले दिन आंधी तूफान व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ था जिसके कारण किसानों ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई थी । तभी तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने क्षेत्र में ओलावृष्टि होने वाले फसल का आंकलन के लिए क्षेत्र के संबंधित पटवारी को मौके पर जा कर सही आंकलन के लिए कहा ,जिसमें की संबंधित पटवारीयो ने दून क्षेत्र के तारुवाला में पटवारी वंदना के अनुसार क्षेत्र के 120 किसानों की 750 बीघा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है,
वही पटवारी शिवपुर विष्णु का आंकलन है कि क्षेत्र में 700 किसानों को 12 सौ बीघा गेहूं की चपत लगी, वही शिवा रुदाना के पटवारी ने क्षेत्र में 10 किसानों की 5 बीघा गेहूं को नुकसान हुआ। वहीं पटवारी सन्दीप ने अजोली क्षेत्र में 125 किसानों की 590 बीघा में लगी गेंहू की फसल को नुकसान हुआ है ।
पांवटा तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि ओलावृष्टि होने से गेंहू की फसल को नुकसान के बारे में किसानों ने उन्हें अवगत कराया साथ ही जिला उपायुक्त के अंदेशा अनुसार उन्होंने पावटा क्षेत्र के संबंधित पटवारीयो को नुकसान हुए गेहूं की फसल का आंकलन के लिए भेजा गया था जिसमे पांवटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल किसान 955 है जिनकी कुल गेंहू की फसल 2545 बीघा नष्ट हुई है ।
Recent Comments