News portals-सबकी खबर
शिक्षा खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने रा०व०मा०वि०अजौली में एथिन लेबोरेट्रीज कंपनी की ओर से 6 शौचालयों के निर्माण करवाया गया है। जिससे सैंकड़ों स्कूली विधार्थियों को सुविधा मिल सकेगी।
अजोली स्कूल एसएमसी इकाई की प्रधान ऊषा चौधरी एवं सदस्यों ने बताया कि अजौली स्कूल में बच्चों की संख्या सैंकड़ों में है। लेकिन हमेशा ही शौचालय की कमी खलती रही। जिसके निर्माण में स्थानीय गोंदपुर उद्योग इकाई “एथिन लेबोरेट्रीज” के सहयोग से पूरे शौचालयों का निर्माण हुआ है।
जिसके लिए सभी स्कूल स्टाफ एवं एसएमसी सदस्य कंपनी के शुक्रगुजार है। रावमापा अजोली के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने कहा कि एथिन लेबोरेट्रीज कंपनी की ओर से 6 शौचालयों के निर्माण करवाया गया। स्कूल प्रबंधन की तरफ से आभार प्रकट किया है।
इस अवसर पर शिक्षिका शाजीदा बेगम, मंगतराम, मनीष मापरी, सुनील सतपाठी, डीबी पांडेय, अश्वनी, विशाल, हिरदे चौहान, विक्रांत अरोड़ा, संतोष कुमार, कंवर शर्मा व हितेंद्र सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments