News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भारी हिमपात के आठ दिन बाद बुधवार को भी नागरिक उपमंडल संगडाह के दो दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। जिला सिरमौर प्रशासन व विद्युत विभाग के दावों के बावजूद अब तक विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से दूरदराज के ग्रामीणों में रोष है। क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों में पेयजल आपूर्ति भी ठप है तथा कुछ उठाऊ पेयजल योजनाएं बिजली न होने से बंद है। विडम्बना यह है कि, अधिकतर गांवों में बर्फ पिघलने के बावजूद मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं हो सकी।
बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल न होने के मुद्दे पर मंगलवार को जहां उपमंडल के नौहराधार में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, वहीं बुधवार को हरिपुरधार में पुतले जलाकर विभाग व सरकार के खिलाफ प्रर्दशन भी किया जा चुका है। उपमंडल के गांव शिवपुर, भवाही, घंडूरी, चुनावी, चाढ़ना, सांगना, सताहन, भलाड़ व कजवा आदि में बुधवार को आठ दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में जहां सोमवार सायं से मंगलवार सायं तक जहां 23 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही, वहीं बुधवार को भी डेढ़ दर्जन अघोषित पावर कट लगे। बिजली गुल रहने पर बर्फीली ठंड में लोग हीटर से भी वंचित है तथा मोबाइल चार्ज करने के लिए कईं किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही हैं।
मंगलवार को हालांकि नौहराधार व हरिपुरधार में कुछ समय विद्युत आपूर्ति चालू हुई, करीब आधा घंटा बाद फिर से 33 केवी लाइन चाढ़ना बंद हो गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, क्षेत्र की सभी सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता राजगढ़ ने बताया कि, 33 केवी लाइन चाढ़ना हालांकि मंगलवार को कुछ समय के लिए रिस्टोर हो गई थी तथा दोबारा आई खराबी को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार के माध्यम से अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था कर लाइन ठीक की जा रही है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार के अनुसार विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।
Recent Comments