News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
आज पांवटा साहिब यूथ की तरफ से प्रदीप चौहान और मोहबत अली एवम महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौहान ने एक सयुक्त बयांन मैं कहा चरणजीत चौधरी के एक बयांन का जबाब देते हुए कहा की पांवटा साहिब मैं जब से बी जे पी की सरकार आई है विकास पूरी तरह ठप है।पांवटा साहिब मैं भाई भतिजा वाद का राज है। आम जनता बुरी तरह परेशान है। ये बड़े बड़े वादे करने वालो से सवाल है। धान की फसल खेतों मैं खड़ी है। किसान इस लिए नही काट रहा है इसको कहा पर बेचेंगे।
कोई व्यवस्था नही है। उधर बड़े दावे करने वालों को ये भी बता दे। पांवटा साहिब मैं सरकारी हॉस्पिटल का इतना बुरा हाल है की पांवटा साहिब हॉस्पिटल का नाम रेफरके हिस्पिटल बन गया है। हॉस्पिटल बिल्डिंग कांग्रेस पार्टी और कीर्नेश जंग व राजा वीरभद्र सिंह की देन है। लेकिन बीजेपी वहाँ डॉक्टर एवं स्टाफ तक लें आने मैं नाकाम है और गरीब लोगों को इलाज करवाने साथ लगते प्रदेशों मैं जाना पड़ता है। और पद यात्राएँ करने वाले अब पद यात्रा क्यों नही करते पांवटा साहिब भगानी सड़क की हालत बहुत बुरी है। पैदेल चलना मुश्किल है। जनता इसका जबाब आने वाले समय मैं बीजेपी को देगी। जो वादे आपने चुनाव से पहले कीये थे
उनको तो पूरा कर देते। आपको बता दे पांवटा साहिब मैं कांग्रेस पार्टी के वक्त मैं चौधरी कीर्नेश जंग ने राजा साहब के आशीर्वाद से आँज भोज मैं डिग्री कालेज, कुल्थीना रोड, भगानी पांवटा साहिब रोड को MDR रोड का दर्जा, भगानी मैं PSC, भगानी मैं मंडी, मांनपुरदेवरा नवादा पुल, अंबोया खाले पर पुल, पुलिस थाना बिल्डिंग, तहसील बिल्डिंग,, हॉस्पिटल बिल्डिंग,बाता नदी पर पुल, यमुना तटीयकरण के लिए 250 करोड़, भगानी विकासनगर पुल, यमुना पथ जिसपर आज पौंटा शहर के लोग सुबह की सैर करते है। हर चौक का नमाकांन एवं लाईटस युवानो के लिए पौंटा साहिब का ग्राउंड बीजेपी पार्टी समर्थित विधायक को अपने दिन नजर आने लग गए है।
तभी चरणजीत चौधरी अंनाफ शनाफ बयांनबाजी कर रहे है। थोड़ा सोचसमझ कर बोले। जितना वक्त अनाफशनाफ बयानबाजी मैं जाया कर रहे है उतना वक्त जनता का काम करे। धरातल पर कुछ करके दिखाइये। सड़को की हालत बहुत बुरी है। वक्त कम है आप विकास की और ध्यान दें।
Recent Comments