News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
नशे की रोकथाम के लिए जारी मुहिम जनसंवाद कार्यक्रम शनिवार को गिरिपार क्षेत्र के गोरखूवाला पंचायत में नशे के खिलाफ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्षता पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने की तथा स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुई। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी गई। शनिवार को पांवटा साहिब उपमंडल के गोरखूवाला, डोबरी सालवाला, मानपुरदेवड़ा व भंगानी पंचायतों का गोरखूवाला में नशे के खिलाफ संवाद कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विधायक सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की सरकार नशे के प्रति बहुत गंभीर है इस लिये सरकार नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है इसलिए नशे के रोकथाम के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा। विधायक सुखराम ने कहा कि सरकार ने आम गरीब जनता के लिए कई योजनाएं चलाई है जिसका लाभ सभी उठा रहे हैं।
पावटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम चलाने का उद्देश्य आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है उन्होंने कहा कि नशा दिन प्रतिदिन गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसकी चपेट में युवा पीढ़ी अधिक आ रही है साथ ही कहा कि नशे की रोकथाम के लिए हर व्यक्ति को आगे आना पड़ेगा सबसे पहले नशे को अपने घर गांव से दूर करना पड़ेगा तभी हमारा प्रदेश नशा मुक्त हो पाएगा। इस दौरान हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत करीब डेढ़ सौ परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किया गया।
साथ ही करीब 150 से अधिक समस्याएं का निपटारा मौके पर ही किया गया।युवाओं ने बताये नशे के दुशप्रभाव।
पांवटा साहिब से नशा मुक्ति केंद्र से आये युवा शुभम वर्मा, अनुप मित्तल आदि ने अपने जीवन के बारें में बताया की हम किस तरह से नशे के जकड़ में आये उन्होंने बताया की हम नशे के लिये अपने घर का सामान तक बेच देते थे उन्होंने लोगों से अपील कि की नशे से दुर रहे नशा बहुत बुरी आदत है यह जीवन को बरबाद कर देता है। अब इन युवाओं ने नशे से छुटकारा पाकर साधारण जीवन जी रहे है। इस मौके पर बीडीओ गौरव धीमान, तहसीलदार मनमोहन जिस्टू, तहसीलदार कल्याण अधिकारी नीलम शर्मा, अधिशासी अभियंता आरके धीमान, डीएस ठाकुर , डीएफओ कुनाल अंग्रीश, सीडीपीओ रूपेश तोमर, संयोजक संजय कंवर, पंचायत प्रधान सुषमा, माल्ती ठाकुर, संदीप, निद्रो चौधरी, पंचायत सचिव जयपाल शर्मा, अजय मेहता, देवेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।
Recent Comments