Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

नाहन विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की अग्रणी विधानसभाओं में शामिल करने के लिए किए जाएंगे हर सम्भव प्रयास-डॉ0 बिंदल

News portals-सबकी खबर (नाहन )

नाहन विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की अग्रणी विधानसभाओं में शामिल करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। यह विचार नाहन विधानसभा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज  ग्राम पंचायत सुरला में लगभग 15 करोड रूपये की लागत से बनने वाली 16 किलोमीटर लम्बी नाहन-सुरला सडक के नवीनीकरण के कार्य का  शिलान्यास के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर उन्होंने 30 लाख रूपये की लागत से उपरला सुरला कटाना-चौरियों सडक के प्रथम चरण तथा 25 लाख रूपये की लागत से बने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरला के स्टेडियम का उद्घाटन कर लोगों समर्पित किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सरकार द्वारा 5 किलोमीटर लम्बी कनोटी जंशन-उपर सुरला कटाना सड़क के पुर्ण नवीनीकरण के लिए 17 लाख रूपये मजूंरी दे दी गई है जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने  इस क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 15 करोड रूपये की राशि स्वीकृत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया और कहा कि वर्तमान सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश सड़क, पानी व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करने वाले श्रेष्ठ राज्यों में  पहचान बना रहा है और इस पहचान को बरकरार रखने के लिए  विकास के कार्य लगातार जारी रहेगे।


डॉ0 बिंदल ने कहा कि कौलावालाभूड से लवासा चौकी सडक के नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है जिस पर 8 करोड रूपये व्यय किए जा रहे है तथा 8 करोड 25 लाख की लागत से बनने वाले मझाडा के पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त 8.करोड 5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नीमवाली के पुल को शीघ्र पूरा कर लोगों को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुरला में नई पीएचसी के भवन का निर्माण कार्य मार्च, 2020 में आरंभ कर दिया जाएगा जिस पर 93 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डल अघ्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिला भाजपा सचिव प्रित मोहन शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण महेश सिंगल, अधिशाषी अभियन्ता बीके अग्रवाल,  प्रधान ग्राम पंचायत सुरला चंचंल शर्मा, उप प्रधान राजेश चौहान के अतिरिक्त गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Read Previous

पत्नी की दोनों किडनी खराब होने पर पति ने दी किडनी, ऑपरेशन आज

Read Next

खाद्य एवं आपूर्ति इंस्पेक्टर की कार्यवाही/गोंदपुर में 32 अवैध गैस सिलेंडर बरामद |

error: Content is protected !!