न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
रविवार को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सैनिक रेस्ट हाउस परिसर में सुझाव पेटी लगा दी गई है। इस सुझाव पेटी की मांग व जरूरत काफी लंबे अरसे से थी। जिससे कि भूतपूर्व सैनिकों, वीर-नारियों तथा उनके संबंधियों को अपने सुझाव तथा शिकायतों को संगठन तक पहुंचाने में आसानी हो। ताकि वह अपने शिकायत और समस्या संगठन के माध्यम से जल्दी से जल्दी प्रशासन तक पहुंचा सके और इन समस्याओं का निपटारा जल्दी से जल्दी हो सके।
आपको बताते चलें कि संगठन का कार्य क्षेत्र बहुत ही दुर्गम इलाकों तक फैला है जैसे कि तहसील रोनहाट, तहसील शिलाई, तहसील कमरऊ तथा तहसील पांवटा साहिब के दूरदराज के क्षैत्र। इन इलाकों से व्यक्ति अगर सुबह से चले तो शाम तक वापस पहुंचने कि चिंता रहती है और यदि संगठन का कोई व्यक्ति उसकी शिकायत सुनने हेतु उपलब्ध नहीं है तो वह व्यक्ति अपनी शिकायत इस सुझाव पेटी में डाल कर आसानी से अपनी समस्या व शिकायत संगठन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचा सकता है ।
इस सुझाव पेटी के माध्यम से दूर-दराज से आने वाले व्यक्तियों का समय बच सकता है और वह आसानी से शाम तक वापस अपने घर पहुंच सकते हैं। साथ ही संगठन की कार्यकारिणी ने भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा उनके संबंधियों से यह भी अपील की, कि वह जो भी अपनी शिकायत तथा परेशानी इस सुझाव पेटी में डालें।
उस पर अपना पता व फोन नंबर अवश्य लिखें, ताकि समस्या के निवारण उपरांत व समस्या की स्थिति की सूचना संबंधित व्यक्ति को रूटीन में दी जा सके। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, सह कोषाध्यक्ष तिलक राज व तरुण गुरुंग उपस्थित रहे।
Recent Comments