News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बेहड़ेवाला स्थित शहीद बलवीर सिंह के शहीद स्मारक पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा – शिलाई क्षेत्र ने स्थानीय पंचायत प्रधान व शहीद की धर्मपत्नी वीना देवी की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया। उसके उपरांत राष्ट्रीय गान गाया गया और उपस्थित सभी लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और शहीद बलवीर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। संगठन के सचिव नरेंद्र ठुंडू व ग्राम पंचायत प्रधान ने अपने संबोधन में युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों व शहीदों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग ने स्मारक की देखरेख के लिए ₹1100 का चंदा दिया।
इसके उपरांत संगठन के सभी सदस्य पांवटा साहिब के शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचे। यहां पर 11:00 बजे पावटा के एसडीएम एल आर वर्मा ने तिरंगा झंडा फहराया और पुलिस गार्ड की सलामी ली। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने स्कूल छात्राओं के साथ राष्ट्रीयगान गाया। इसके उपरांत एसडीएम एल आर वर्मा ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और हमेशा अपने दिलों में देशभक्ति का जज्बा रखने की बात की।
उसके उपरांत एसडीएम एल आर वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सफाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा अन्य निजी क्षेत्रों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, राधा स्वामी व अन्य निजी क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रशंसा पत्र भेंट किए। यह प्रशंसा पत्र कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए गए।
इस मौके पर एसडीएम एल आर वर्मा, तहसीलदार , कपिल तोमर डीएसपी , वीर बहादुर, नगर पालिका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, भूतपूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक डॉ. एसपी खेड़ा, वरिष्ठ सदस्य करनैल सिंह, अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, कोशाध्यक्ष तरुण गुरंग, तिलक राज, संगत सैनी, स्वर्णजीत, नरेश कुमार, देवराज शर्मा, सुखविंदर सिंह, मोहन शर्मा, जमील नेगी व अन्य पूर्व सैनिक तथा विभिन्न विभागों व संगठनों से जुड़े विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Recent Comments