89 पदों की करवाई जाएगी बैचवाइज भर्ती
काउंसलिग 5 व 6 अक्टूबर, होगी 2020 को
News portals-सबकी खबर (नाहन)
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर कर्मचन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मैडिकल व मैडिकल के 89 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिग 5 व 6 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गई है जिसके अर्न्तगत जिला सिरमौर में प्र०स्ना०अ० कला की काउंसलिंग 5 अक्टूबर, प्र०स्ना0अ0 मैडिकल व नॉन मैडिकल की काउंसलिंग 6 अक्तुबर को उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगी ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों आश्रितों के लिए आरक्षित प्र०स्ना0अ0 (कला) के कुल 45 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 21 पदों के लिए 2003 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 16 पदों के लिए 2006 बैच, व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 08 पदों के लिए 2011 बैच तथा प्र०स्ना0अ0 (नॉन मैडिकल) के कुल 26 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 13 पदों के लिए 2004 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 3 पदों के लिए 2006 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 6 पदों के लिए 2018 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 04 पदों के लिए 2019 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्र०स्ना0अ0 (मेडिकल) के कुल 18 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 10 पदों के लिए 2009 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 4 पदों के लिए 2017 बैच, व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 04 पदों के लिए 2019 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से सभी पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं परन्तु फिर भी यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस बार यह काउंसलिंग कोविड-19 के वर्तमान दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराई जाएगी तथा सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह काउंसलिंग में मास्क लगाकर तथा आवश्यक सोशियल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए भाग लें और कॉल लैटर, बायोडाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची अन्य वांछित दस्तावेजों की चौक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी हेतु उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग ककममेपतउवनत.इसवहेचवजण्पद पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।
Recent Comments