News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
राजपुर में शहीद के दोनों भाई अमित व संदीप ने गिरीपार जनविकास मंच के साथ मिलकर अमर शहीद समीर का 19वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया| अमर शहीद समीर के पैतृक गांव राजपुर स्थित शहीदी स्थल पर प्रातः 10:00 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र सदस्यों व परिवार तथा गांव के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर अमर शहीद समीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद समीर 3 गिरन्नेडिअर बटालियन में कार्यरत थे। सीआई ऑपरेशन के दौरान 05 मार्च 2002 को देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद समीर के परिवार में उनकी माता कमला देवी के अलावा उनके दो भाई संदीप व भूतपूर्व सैनिक अमित है। माता कमला देवी और परिवार के सदस्यों को अपने बेटे के बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर शहीद की माता श्रीमती कमला देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। यह पहला मौका था जब ये आयोजन शहीद परिवार के सदस्यों, गिरिपार जनविकास मंच व भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य केदार सिंह चौहान द्वारा किया गया।
इस मौके पर हिम अकैडमी राजपुर की ओर से शहीद की याद में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस मोके पर बच्चों तथा उपस्थित लोगों में देशभक्ति का एक अलग ही जुनून देखने को मिला। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र की ओर से पूर्व अध्यक्ष हॉनरेरी कैप्टन रिटायर्ड जगत सिंह, हाकम सिंह, केदार चौहान, नरेंद्र चौहान, ज्ञान सिंह, सुरेश कुमार, देवराज पुंडीर, पृथी सिंह, मामराज, ललित कपूर, सुरजीत चौहान, रंजीत कपूर, किरतन सिंह, गिरीपार जनविकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण चौहान, भूतपूर्व चेयरमैन संतराम चौहान, मॉडल स्कूल अम्बोया के प्रिंसिपल व स्टाफ, हिम अकैडमी के विद्यार्थी तथा स्टाफ अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
‘शहीदों की चिताऔं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
Recent Comments