News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नॉन बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी होंगे। शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड भेजेंगे। सभी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी वार्षिक परिणाम दिखाया जाएगा। अभिभावक स्कूलों में आकर भी परिणाम जान सकेंगे। पांच अप्रैल के बाद स्कूल आने पर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा निदेशालय ने नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी व्हाट्एअप ग्रुपों और नोटिस बोर्ड के माध्यम से देने के मंगलवार को सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली से आठवीं कक्षा के परिणाम निकालने के निर्देश भी दिए हैं। उधर, एक से चार अप्रैल तक प्रदेश में स्कूल बंद रखे गए हैं।
इस दौरान सिर्फ शिक्षक और गैर शिक्षक ही स्कूलों में आएंगे। विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के लिए चार अप्रैल तक रोक लगाई गई है। पांच से दस अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया चलेगी। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में हालात अगर सामान्य रहे तो 11 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
Recent Comments