Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान विद्यार्थियों बेहतरीन प्रदर्शन

News portals-सबकी खबर (नाहन)

जिला सिरमौर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुक्रवार को वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित किया गया | वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान 1500 मीटर दौड़ में लड़कों के वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के अजय व लड़कियों के वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की भागीरथी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष के अशोक, प्रियांशु व लड़कियों में पूजा व श्रद्धा ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया। साथ ही 800 मीटर लड़कों की दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के अजय, अशोक, अंकुर और लड़कियों के वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की भागीरथी, काजल शर्मा, बीए प्रथम वर्ष की अनु क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों की शॉटपुट स्पर्धा में बीए तृतीय वर्ष की हेमलता, बीए प्रथम की प्रीति व बीए तृतीय की आयुशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। लड़कों की इसी स्पर्धा में बीए द्वितीय वर्ष के हार्दिक अव्वल रहे। लंबी कूद स्पर्धा में बीए तृतीय के विभाष ने पहला, सचिन ने दूसरा, बीए प्रथम के विवेक व बीए तृतीय वर्ष के नितेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में बीए प्रथम की पूजा, बीए द्वितीय की संतोष व बीए द्वितीय की श्रुति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहीं। डिस्कस थ्रो स्पर्धा में बीए द्वितीय के हार्दिक, गगन ठाकुर, बीए प्रथम के पवन व लड़कियों में बीए प्रथम की प्रीति, समीक्षा व हेमलता ने पहले तीन स्थान झटककर क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया।जेवेलियन थ्रो स्पर्धा में बीए तृतीय के विभाष ने पहला, सुशील कुमार ने दूसरा व बीए प्रथम के साहिल चौहान तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व एथलेटिक मीट के शुभारंभ अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिता का समापन कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. भारती मौजूद रहीं। मुख्यातिथि दिनेश भारद्वाज ने सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वीना राठौर ने अपने विचार रखे। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर, स्पोर्ट्स समन्वयक डॉ. जफर अली, डॉ. प्रेम भारद्वाज, राजेश त्रेहण और डॉ. पंकज आदि मौजूद रहे।

Read Previous

गिरिपार के इन क्षेत्रों में रहेगी रविवार को बिजली बंद

Read Next

छात्रों के मनपसंद करियर चुनाव से खुलते है कामयाबी के रास्ते

error: Content is protected !!