News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में ऐतिहासिक चौगान मैदान में शुक्रवार को वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित किया गया | वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान 1500 मीटर दौड़ में लड़कों के वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के अजय व लड़कियों के वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की भागीरथी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में बीए प्रथम वर्ष के अशोक, प्रियांशु व लड़कियों में पूजा व श्रद्धा ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया। साथ ही 800 मीटर लड़कों की दौड़ में बीए प्रथम वर्ष के अजय, अशोक, अंकुर और लड़कियों के वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की भागीरथी, काजल शर्मा, बीए प्रथम वर्ष की अनु क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों की शॉटपुट स्पर्धा में बीए तृतीय वर्ष की हेमलता, बीए प्रथम की प्रीति व बीए तृतीय की आयुशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। लड़कों की इसी स्पर्धा में बीए द्वितीय वर्ष के हार्दिक अव्वल रहे। लंबी कूद स्पर्धा में बीए तृतीय के विभाष ने पहला, सचिन ने दूसरा, बीए प्रथम के विवेक व बीए तृतीय वर्ष के नितेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के वर्ग में बीए प्रथम की पूजा, बीए द्वितीय की संतोष व बीए द्वितीय की श्रुति क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहीं। डिस्कस थ्रो स्पर्धा में बीए द्वितीय के हार्दिक, गगन ठाकुर, बीए प्रथम के पवन व लड़कियों में बीए प्रथम की प्रीति, समीक्षा व हेमलता ने पहले तीन स्थान झटककर क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया।जेवेलियन थ्रो स्पर्धा में बीए तृतीय के विभाष ने पहला, सुशील कुमार ने दूसरा व बीए प्रथम के साहिल चौहान तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व एथलेटिक मीट के शुभारंभ अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। प्रतियोगिता का समापन कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. भारती मौजूद रहीं। मुख्यातिथि दिनेश भारद्वाज ने सभी विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वीना राठौर ने अपने विचार रखे। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर, स्पोर्ट्स समन्वयक डॉ. जफर अली, डॉ. प्रेम भारद्वाज, राजेश त्रेहण और डॉ. पंकज आदि मौजूद रहे।
Recent Comments