News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि नवंबर माह में सीबीएसई की तरफ से आर्यभट्ट गणित चैलेंज का आयोजन हुआ जिसमें द स्कॉलर्स होम स्कूल के कक्षा आठवीं से दसवीं तक के 251 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में चयनित हुए विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा नौवीं के ईशान अग्रवाल और देवांश गुप्ता तथा कक्षा आठवीं के भुवन ने पंचकूला सीबीएसई क्षेत्र के चयनित 100 विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज किया।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं स्कूल निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों को भी हार्दिक बधाई दी।
Recent Comments