News portals-सबकी खबर (शिमला)
जहाँ देश की राजधानी दिल्ली व इसके साथ लगते अन्य राज्यों में दूषित हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी हुई है , वहीं हिमाचल प्रदेश की आबोहवा काफी साफ हैं। बीते दिनो हुई बर्फबारी व बारिश के बाद हिमाचल आबोहवा में और अधिक सुधार आया हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी व बारिश के कारण धूल के कण साफ हो गए हैं। दिल्ली-पंजाब में दूषित हुई हवा से बचने के लिए लोग पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। खासकर राजधानी शिमला में पयर्टकों की संख्या बढऩे लगी हैं। बढ़ते ट्रैफिक के कारण शिमला का एयर क्वालिटी इंडेक्स बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा हैं। आम दिनों में हिमाचल का एयर क्वालिटी इंडेक्स जहां 50 माइक्रोग्राम से नीचे ही रहता हैं, तो वहीं आज-कल यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 66 माइक्रो ग्राम तक पहुंच गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक प्रदेश में मनाली की हवा सबसे साफ दर्ज की गई है। मनाली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 34 माइक्रोग्राम है। मनाली के बाद धर्मशाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अच्छा है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 36 माइक्रोग्राम है। परवाणू में 40 माइक्रोग्राम, सुंदरनगर में 53 माइक्रोग्राम, ऊना में 71 माइक्रोग्राम और डमटाल में 46 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया है।परंतु बद्दी का हाल क्लालिटी इंडेक्स के मुताबिक खराब है|हिमाचल प्रदेश का सिर्फ एक शहर बद्दी की हवा सबसे ज्यादा खराब हैं। बद्दी शहर प्रदेश का इकलौता ऐसा शहर हैं, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर यानि 163 माइक्रोग्राम हैं। हालांकि आम दिनों में कालाअंब, पावंटा साहिब और नालागढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 100 से अधिक रहता हैं, लेकिन अभी यहां का एयरक्वालिटी इंडेक्स 80 से भी कम हैं।
Recent Comments