News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में हिल टॉप माता मंदिर के पास सड़क पर निशान लगाने के कार्य में लगे एनएचएआई के एक ट्रक में रखे ज्वलनशील पदार्थों में आग लग गई। इससे ट्रक में रखे एलपीजी के दो बड़े सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली और धमाके के साथ फट गए। हादसे के समय ट्रक में कोई मजदूर मौजूद नहीं था। इससे जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन, एनएच पर दोनों तरफ वाहनों को लंबी कतारें लग गईं।
दो घंटे के बाद यातायात बहाल हो पाया। यह हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हुआ। पठानकोट दमकल विभाग की गाड़ी आरएम शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। इसके साथ ही नौ एफओडी कमांडर अमित राजधान के निर्देशानुसार दमकल विभाग के अधिकारी बलविंदर सिंह, फायरमैन अशोक कुमार, रवनीत आदि कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया।
डीएसपी अशोक रतन, थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने पुलिस टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को व्यवस्थित किया। डीएसपी अशोक रतन ने बताया एनएचएआई का एक ट्रक कर्मचारियों सहित सड़क पर निशान लगाने के कार्य में जुटा हुआ था। अचानक इसमें रखे ज्वलनशील पदार्थों में आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments