News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह व हरिपुरधार में लंबे अरसे से खाली पड़े टीचिंग स्टाफ के पदों को न भरे जाने को एसएफआई ने छात्र हित से खिलवाड़ करार दिया। एसएफआई के प्रदेश सचिव कामरेड अमित कुमार ने शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार को चेताया कि, यदि उक्त पदों को भरा गया तो संगठन प्रदर्शन तेज कर देगा। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह महाविद्यालय में खाली पड़े नोन-मेडिकल के सभी पदों सहित चारों संकाय के आधे के करीब पदों को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा यहां 11 से 16 फरवरी तक क्रमिक अनशन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग व नेताओं द्वारा यहां नियमित भेजे जाने की बजाय हरिपुरधार व शिलाई कॉलेज से यहां 3 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई, जो कि स्थाई समाधान नहीं है।
उन्होंने कहा कि, एसएफआई द्वारा खाली पदों के मुद्दे पर शुक्रवार को हरिपुरधार में विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है और जरूरत पड़ने पर संगड़ाह सहित सिरमौर के आधे स्टाफ वाले अन्य महाविद्यालयों में भी प्रदर्शन तेज किया जाएगा। एसएफआई राज्य सचिव कामरेड अमित ने कहा कि, यदि हिमाचल सरकार अथवा शिक्षा विभाग स्टाफ उपलब्ध करवाने में सक्षम नही थे, तो पिछले एक दशक में नेताओं की घोषणाओं अथवा वोट बैंक के लिए गांव-गांव में महाविद्यालय खोलने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के कुछ नेता जहां खाली पद न भरे जाने के मुद्दे पर सियासी रोटियां सेंक रहे हैं, वहीं कुछ बिना स्थाई स्टाफ की व्यवस्था के छात्र आंदोलन को रोकने कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को चेताया कि, यदि यदि जल्द सिरमौर के दूरदराज के महाविद्यालयों में खाली पद न भरे गए, तो छात्र जिला भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Recent Comments