News portals सबकी खबर
जयराम सरकार हर सप्ताह प्रदेश की हर पंचायत से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिव्यू मीटिंग करेंगी। इस दौरान पंचायतों के विकास कार्यों का जायजा लिया जाएगा। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही हैं। उन्होंने कहा कि रिव्यू मीटिंग में ग्राम पंचायतों से विकास कार्यों पर खर्च किए गए धन के बारे में पूरी डिटेल प्राप्त की जाएगी। बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को जहां शाबाशी मिलेगी, वहीं 80 प्रतिशत तक बजट खर्च न करने वाली व विकास में फिसड्डी पंचायतों की क्लास भी लगाई जाएगी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल की हर पंचायत में अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में विकास को गति देने का काम किया है। हर पंचायत में प्रति माह लाखों की धनराशि विकास पर खर्च करने के लिए भी निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में पंचायत चुनावों के लिए कुछ माह शेष हैं, इसलिए अब हर जिले की हर पंचायत को बीडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिव्यू मीटिंग लेने का फैसला लिया है, ताकि सरकार को यह पता चले कि किस पंचायत में कितना धन विकास पर खर्च हुआ है और किस पंचायत में कितनी धनराशि शेष है
Recent Comments